Sunday, December 12, 2010

Tapati Ko SUna Rahe Ramkatha

अपने पितृवंश में जन्में भगवान श्रीराम की कथा सुनेगी मां सूर्यपुत्री ताप्ती
खेड़ी घाट पर लगा साप्ताहिक संतो का मेला
रामकिशोर पंवार
बैतूल। '' चित्रकुट के घाट पर भई संतन की भीड़ , तुलसीदास चंदन घीसे तिलक देत रघुवीर  ''  उक्त चौपाई बैतूल जिले के खेड़ी स्थित ताप्ती घाट पर कुछ इस प्रकार कहीं जा रही है कि ''मैया ताप्ती जी के तट पर लगी भक्तो की भीड़ , आवत - जावत साधु - संत बाटे ज्ञान की खीर'' बैतूल जिले के बैतूल - परतवाड़ा अंतराज्यीय मार्ग पर स्थित खेड़ी ताप्ती घाट पर पूरे एक सप्ताह भर नौ कुण्डी श्रीराम महायज्ञ - 108 मानस नवाहान पारायण व देश के मूर्धन्य विद्वानो - साधु संतो - रामकथा वाचको द्वारा सूर्यवंश के संस्थापक भगवान सूर्यनारायण की पुत्री एवं न्याय के देवता शनिदेव की बहन मां सूर्यपुत्री ताप्ती को अपने पितृकुल वंश में जन्मे  मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की कथा सुनाई जायेगी। मां ताप्ती को अपने ही कुलवंश में जन्मे योद्धाओं की महाभारत एवं श्रीमद्भागवतकथा का भी ज्ञान परोसा जायेगा। मां ताप्ती जागृति मंच के अनुसार इस विशाल धर्मपरायण कार्यक्रम में 13 दिसम्बर 2010 को मां सूर्यपुत्री ताप्ती की सामुहिक महाआरती एवं उनका अभिषेक भी किया जायेगा। इस दौरान देश भर से श्रीराम सेवा समिति बैतूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आये साधु - संतो को भी ताप्ती महिमा से अवगत कराने के लिए ताप्ती पुराण एवं अन्य साहित्य तथा तापती महिमा पर आधारित जानकारी देने का प्रयास मंच द्वारा किया जायेगा। मंच की ओर से मां ताप्ती की वंशावली एवं उनके पितृवंश की वंशावली भी वितरीत करने का कार्य मां ताप्ती को समर्पित उनके अन्यय भक्त लेखक एवं साहित्यकार संजय पठाडे शेष द्वारा लिखी मां ताप्ती महिमा को भी वितरीत किया जा रहा है। हिन्दी में लिखी गई ताप्ती पुराण एवं साहित्य भी बाटा जायेगा ताकि देश भर से आये साधु - संतो को ताप्ती महिमा के बारे में पता चल सके। मंच के संस्थापक रामकिशोर पंवार के अनुसार इस बात के भी प्रयास किये जा रहे है कि महा आरती के दिन पूरे तट पर ताप्ती भक्त ताप्ती महिमा को प्रदेश गान में शामिल करने की अपनी मांग को भी रखेगें ताकि मां सूर्यपुत्री ताप्ती प्रदेश का गौरव बन सके। इस श्री राम महायज्ञ में आयोजको के साथ मिल कर प्रयास किया जा रहा है कि एक दिन प्रवचन के दौरान मंच की ओर से मां ताप्ती की महिमा का भी ज्ञान लोगो को बांटा जा सके। इस पूरे साप्ताहिक कार्यक्रम में जगतगुरू रामानंदचार्य स्वामी रामस्वरूपचार्य जी कामदगिरी पीठाधीश्वर चित्रकुट , बहन सुश्री नीलम गायत्री देवी जी झांसी ,  श्री पंडित सतपाल जी महाराज झांसी , श्री पंडित रघुनाथ जी रामायणी करेली , पंडित आलोक मिश्रा कानपुर , श्री मुरलीदास जी महाराज येलकी , श्री प्रकाश जी वानखेडे चादुंर बाजार महाराष्ट्र ज्ञान रूपी अमृत बरसायेगें। मंच का संचालन पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी भोपाल एवं श्री शोभाराम जी शास्त्री पिपरिया  करेगें। मानस परायणचार्य पंडित जगजीवन जी शुक्ल प्रयाग , यज्ञाचार्य पंडित केशवजी उपाध्याय रहटगांव हरदा , मंचाध्यक्ष पंडित पूज्य गुरूदेव रामचन्द्र जी मिश्र मिर्जापुर निवासी है। बुधवार 8 दिसम्बर 10 से शुभारम्भ इस साप्ताहिक कार्यक्रम का गुरूवार 16 दिसम्बर 10 को समापन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार मानस महारथी पंडित निर्मल कुमार जी शुक्ल ''प्रयाग '' वाशिम महाराष्ट्र है।
        बैतूल जिले में कार्यरम मां ताप्ती जागृति मंच ने पूरे देश भर से लोगो को एक बार सूर्यपुत्री मां ताप्ती के दर्शन एवं महिमा का ज्ञान पाने के लिए शिवधाम बारहलिंग , ताप्ती घाट खेडी,  मां ताप्ती जन्मस्थली मुलताई , देवलघाट नांदा भीमपुर ,  पारसडोह आठनेर , कोलगांव घाट , अग्रितोडा बोरगांव , श्रवणतीर्थ , सहित अनेको स्थानो पर आने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment